July 09, 2012
बाजार मंत्रा छत्तीसगढ़ से प्रकाशित अर्थिक जगत की प्रथम मासिक पत्रिका है। यह द्विभाषी पत्रिका है, जिसका रायपुर से प्रकाशन होता है। बाजार में नये उत्पाद, गैजेट, निवेश, पर्यटन, शिक्षा, फ़ैशन, माय होम/इटेरियर डेकोरेटर, फ़िट्नेस/स्वास्थ्य, फ़ुड रेसिपी, कैरियर, येलो पेज, फ़िल्म समीक्षा, छत्तीसगढ़ - महत्वपूर्ण तथ्य, आर्थिक समाचार और डिसप्ले क्लासिफ़ाइड आदि बाजार मंत्रा के नियमित फ़ीचर है।